अगर आप स्मार्टफोन्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपको लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दिवाली के दौरान फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट दे रही है। महंगे . स्मार्टफोन्स बजट में मिल रहे हैं। इन डिस्काउंट वाले फोन्स में Motorola, Vivo, Samsung जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में मोटोरोला के लॉन्च हुए नए फोन्स Edge 20 pro, Moto G60 पर अच्छी छूट दी जा रही है। आइए इन ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 20 fusion, Motorola Edge 20, Edge 20 Pro स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में अब तक की सबसे कम कीमतों पर उपलब्ध होगी। उपभोक्ता मोटोरोला एज 20 को सिर्फ 27,999 रुपये और एज 20 प्रो को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसमें 2000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसके अलावा Moto G40 फ्यूजन और Moto G60 भी 12,999 रुपये और 15,999 रुपये से उपलब्ध होंगे।
vivo के फोन्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में vivo Y73, vivo Y72 5G, vivo V21e अच्छी छूट पर दी जा रही है। इन फोन्स में एक्सचेंज के साथ डेबिट, क्रेडिट कार्ड के भी ऑफर मौजूद हैं। Y73 को 20,990 रुपये में चार हजार रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। Y72 5G को भी 4 हजार रुपये की छूट पर 20,990 रुपये पर खरीदा जा सकता है। जबकि एक्सचेंज ऑफर पर 14,950 रुपये में खरीद सकते हैं। vivo V21e को तीन हजार रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा Samsung फोन्स पर भी ऑफर लागू है। SAMSUNG Galaxy A51 पर 7,500 रुपये की भारी छूट मिल रही है। यह फोन आप 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं SAMSUNG Galaxy F62 पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसे आप 23,999 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही SAMSUNG Galaxy F42 5G पर तीन हजार रुपये की छूट पर 22,999 रुपये में दी जा रही है। इन फोन्स पर आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
Motorola, Vivo, Samsung के ये फोन्स में आपको 6GB, 8GB का RAM, बड़ा डिस्प्ले, 5,000mAh से 7,000 mAh की दमदार बैटरी, कैमरा 64MP + 12MP + 5MP + 5MP व फ्रंट कैमरा 32MP के साथ आ रही है। इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं।
0 Comments