Ad Code

Responsive Advertisement


फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली (Flipkart Big Diwali Sale) सेल आज (16 अक्टूबर) से फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है. सेल में ग्राहकों को फोन, गैजेट, टैब और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट दी जा रही है. Flipkart की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिग दिवाली सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80% तक की छूट मिलेगी. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट मिलेगी. ग्राहकों को सेल में टीवी और अप्लायंसेज पर 75% तक की छूट मिलेगी.


फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल लैपटॉप और गेमिंग PC पर ऑफर: – गेमिंग लैपटॉप जैसे एसर प्रीडेटर, MSI फ्लैट पर 5000 रुपये तक की छूट.


– हाई परफॉर्मेंस लैपटॉप पर 40% तक की छूट.


– वर्क और एंटरटेनमेंट लैपटॉप पर 50% तक की छूट.


– Apple MacBook Air लैपटॉप पर फ्लैट 20,000 रुपये की छूट.


सेल में Smart TV और एप्लायंसेज पर 75% तक की छूट का फायदा भी मिलेगा. वहीं Fully Automatic Washing Machines को सेल में छूट के बाद 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, माइक्रोवेव पर 45% तक की छूट और AC डिस्काउंट के बाद 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आपको मिल जाएंगे.


रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे ग्राहकों के लिए क्रेजी डील्स और टाइम बॉम्ब डील्स भी होंगी जो शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक हर घंटे एक डील ऑफर की जाएगी.


इसके अलावा Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस साल पूरे महीने चलने वाली है. वहीं फ्लिपकार्ट की बिल बिलियन डेज़ सेल के बाद अब ये बिग दिवाली सेल Flipkart की दूसरी सेल के रूप में आई है.


चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) अपने रेडमी नोट सीरीज़ की नई जनरेशन रेडमी नोट 11 पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. चीन की सोशल मीडिया Weibo पर कंपनी ने Redmi Note 11 सीरीज़ की लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 11 नवंबर से पहले नोट 11 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है. हालांकि बाजार में आने से पहले ही नए रेडमी नोट 11 और नोट 11 प्रो की कीमत का खुलासा हो गया है.


शियोमी रेडमी नोट 11 सीरीज़ की कीमत की जानकारी फिलहाल लीक के जरिए ही सामने आई है. लीक के अनुसार रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा. बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी.


लीक की मानें तो Redmi Note 11 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,199 युआन यानी 14,000 रुपये के करीब और 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत 1599 यानी तकरीबन 18,500 रुपये देखने को मिल सकता है


(This post credit is news 18 hindi)


Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp बैकअप के लिए आया एंड टु एंड एन्क्रिप्शन, ऐसे करें एनेबल

WhatsApp  * WhatsApp चैट बैकअप में आया एंड टु एंड एन्क्रिप्शन  * WhatsApp चैट बैकअप में ऐसे एनेबल करें एंड टु एंड     एन्क्रिप्शन  WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन   जारी कर दिया है. अब तक सिर्फ वॉट्सऐप चैट्स में ही ये   एन्क्रिप्शन दिया जाता था.   दरअसल एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह यूजर्स की चैट कोई   दूसरा ऐक्सेस नहीं कर सकता. यानी जो सेंडर और रीसिवर है   उनके अलावा न वॉट्सऐप और न ही कोई एजेंसी इन चैट्स का   ऐक्सेस ले सकती है.    कई बार आपने सुना होगा कि वॉट्सऐप चैट्स लीक हो गई हैं.   दरअसल ज्यादातर समय वॉट्सऐप चैट्स बैकअप से ही लीक   होती हैं, क्योंकि बैकअप में अब तक एंड टु एंड एन्क्रिप्शन नहीं   दिया जाता था.    कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप चैट बैकअप में एंड टु एंड   एन्क्रिप्शन आने के बाद अब बैकअप भी कोई नहीं पढ़ पाएगा.   जिस प्लैटफॉर्म पर वॉट्सऐप चैट्स बैकअप हो रहे हैं वो भी   आपके बैकअप नहीं पढ़ सकता है.    WhatsApp में ऐसे एनेबल करें एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड   बैकअप   अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप ओपन करके सेटिंग्स सेक्शन   में जाएं. यहां  चैट्स पर क्लि

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है आपको ब्लॉक? पता लगाने का ये है आसान तरीका

 WhatsApp trick इंस्टैंट मैसजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है| ये यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है। इसमें एक फीचर ब्लॉक करने का दिया गया है। इससे यूजर किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं। इसमें आप आसानी से पता नहीं लगा सकते हैं कि आप ब्लॉक है या नहीं। यहां पर आपको कुछ तरीका बता रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपको किसी ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं। लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर चेक करें अगर आपको किसी ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है। तो आपको उसकी प्रोफाइल फोटो और और लास्ट सीन नहीं दिखेगी। अगर ब्लॉक है तो आपको ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखेगा। हालांकि, केवल इतने से आप नहीं बता सकते हैं कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है।  कई बार लोग प्राइवेसी सेटिंग की वजह से भी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन नहीं देख पाते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से कई बार ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखता है। इसके लिए आपको कुछ और पैरामीटर्स देखने होंगे।  मैसेज पर लगने वाले टिक पर ध्यान दें अगर आपने जो मैसेज भेजा उसपर सिंगल टिक ही लग रहा है तो इसका मतलब आपको सामने वाले ब्लॉक

पढ़ना चाहते हैं WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज? ये तरीका आएगा काम

Op trick इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp काफी पॉपुलर है. WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. इसमें एक मैसेज डिलीट करने का फीचर दिया गया है. इससे WhatsApp यूजर्स रिसीवर के लिए मैसेज डिलीट कर सकते हैं.  2/trick WhatsApp पर अभी 60 मिनट के अंदर ही किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है. मैसेज डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं. मैसेज में गलती होने या किसी गलत यूजर को मैसेज सेंड करने पर आप WhatsApp मैसेज डिलीट कर सकते हैं.  3/trick कई बार यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं. इसके लिए वॉट्सऐप की ओर से कोई तरीका नहीं दिया गया है. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. इसी तरह का एक ऐप WAMR है. इससे आप डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. 4/trick WAMR से आप डिलीट हुए मैसेज के अलावा अटैचमेंट्स जैसे पिक्चर, वीडियो, ऑडियो, वॉयस नोट और स्टिकर्स को भी रिकवर कर सकते हैं. इससे वॉट्सऐप स्टेटस को भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को  आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.  5/trick ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप

Post a Comment

0 Comments

Close Menu